सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |सरोजनीनगर आदर्श व्यापार मंडल द्वारा बीती 12 मई को स्थानीय समस्याओं को लेकर एनएचआई अधिकारियों को दिए गए 3 सूत्रीय ज्ञापन के बारे में सोमवार को व्यापार मंडल पदाधिकारियों और एनएचआई अधिकारियों की एक बैठक नवीन गौरी में आयोजित हुई। उत्तर प्रदेश आधार व्यापार मंडल के सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व और सरोजनीनगर आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव बब्बू के परिसर में आयोजित बैठक में एनएचआई के प्रोजेक्ट कमर्शियल मैनेजर विकास व सहायक अधिकारी दिलबाग सिंह मौजूद रहे। बैठक में एनएचआई अधिकारियों ने स्कूटर इंडिया चौराहे से हाइडिल नहर चौराहे तक कानपुर रोड पर टीन शेड की लगी लोहे की बैरिकेडिंग को हाइडिल चौराहे के पास 2 दिन के अंदर हटाकर रास्ता खोलने का आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि 30 मीटर का रास्ता और सर्विस रोड का डामरीकरण कर नाले पर जगह-जगह चढ़ने और उतरने के लिए रैम्प की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या ना होने पाए और दोनों तरफ रास्ता सुचारू रूप से चले, इसके लिए हाईवे रोड पर पड़ने वाले 200 मीटर खराब रास्ते को ठीक किया जाएगा। साथ ही मलबे से भरे नालों को पूरी तरह साफ कराया जाएगा। जिससे कि सड़क के किनारे घरों और दुकानों में पानी भरने की समस्या खत्म हो सके। साथ ही विपरीत दिशा से कोई ना चल पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैठक में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद हजेला ने प्रस्ताव रखा कि हाइडिल गेट के सामने आने जाने की सुविधा दी जाए। इस बैठक में अमौसी एयरपोर्ट आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन तिवारी, सरोजनीनगर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव बब्बू, महामंत्री डॉ. एके सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश भदौरिया, वरिष्ठ संगठन मंत्री अयोध्या कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, प्रकाश गुप्ता, राजीव राजा, मनीष, आनंद व राजीव सहित कई अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …