खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर। प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का साधन हैं।इसीलिए विद्यालयों में समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए। महमूदाबाद विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बघाइन में रंगोली प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए टीम पहल के जिला प्रभारी उमेश वर्मा ने यह बात कही।उन्होंने बताया कि उनकी संस्था टीम पहल उत्तर प्रदेश के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए काम करती है।टीम पहल के द्वारा उनतीस दिवंगत सदस्यों के परिजनों को पाँच से छः लाख रुपये की मदद कर चुकी है।टीम के द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों का प्रोत्साहन भी किया जाता है।प्रधानाध्यापिका अर्चना वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न रंगोली प्रतियोगिता में प्रज्ञा,दिपांशी, नेहा,सना व सविता के ग्रुप को प्रथम,अभिजीत, अहसान,अनुराग,जुनैद व उत्कर्ष के ग्रुप को द्वितीय स्थान और जाह्नवी वर्मा,शिवांशी,सनम व नाजिया के ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।टीम पहल की ओर से पुरस्कृत किये गए विद्यार्थियों को पूर्व प्रधान राम नरेश वर्मा,प्रधान प्रेमचन्द्र वर्मा,शिक्षक पवन वर्मा,शिवेंद्र प्रताप,दीप्ति वर्मा व ऊषा वर्मा ने बधाई दी।