
परसेंडी सीतापुर ग्राम पंचायत मदनापुर की ग्राम प्रधान अफसरी के द्वारा आज तक कहीं भी एक पैसे का विकास कार्य ग्राम पंचायत में नहीं कराया गया कई वर्षों से गौशाला निर्माण कार्य हो रहा है परंतु आज तक कार्य पूरा नहीं हुआ ज्यों का त्यों गौशाला बंद पड़ा है आवारा पशु धड़ल्ले से लोगों की फसलें चौपट कर रहे हैं सरोवर तालाब के नाम पर कोई कार्य प्रधान द्वारा नहीं कराया जा रहा है प्राथमिक विद्यालय मदनापुर में बाउंड्री वाल न होने के कारण वहां भी आवारा पशु तांडव नृत्य किया करते हैं जिससे विद्यालय जाने वाले अबोध बच्चों को खतरा बना रहता है ग्राम प्रधान के द्वारा कार्य न कराए जाने की बात कही जा रही है कि जब तक खंड विकास अधिकारी परसेंडी कार्यरत रहेंगी तब तक कोई भी विकास कार्य नहीं कराऊंगा
