खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व निंयत्रण के लिए अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही,शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील यादव के नेतृत्व में थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पंजीकृत अभियोग की विवेचना व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर वांछित अभियुक्त राम सिंह पुत्र कढिले उर्फ नूरी ,राम कुमार पुत्र राधे ,श्याम बिहारी उर्फ बिहारी पुत्र दुलारे ,श्रवण कुमार पुत्र शिवदयाल निवासी ग्राम मदनापुरगढी थाना तालगांव को थाना क्षेत्रांतर्गत लश्कपुर पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
