खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर ।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम तथा जनपद में वांछित, वारंटियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये हैं । उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना लहरपुर,सकरन,सदरपुर व अटरिया पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 10 वांछित,वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना लहरपुर पुलिस द्वारा 3 वांछित,वारण्टी मुन्ना पुत्र रामआसरे , हरनाम पुत्र रामआसरे निवासी गंगुवा बेहड़ थाना लहरपुर तथा वांछित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र रामपाल निवासी निबौरी थाना लहरपुर को गिरफ्तार किया गया है।थाना सकरन पुलिस द्वारा 2 वारण्टी पुतान पुत्र हीरालाल निवासी मनकौड़ा थाना सकरन तथा वारण्टी हरीश पुत्र रामेश्वर निवासी मदारपुरवा थाना सकरन को गिरफ्तार किया गया है।थाना सदरपुर पुलिस द्वारा 4 वारण्टी संजय कुमार पुत्र परमानन्द निवासी खुरवल थाना सदरपुर , बाबूराम पुत्र मैकू निवासी शिवपुर देवरिया थाना सदरपुर ,अशोक कुमार पुत्र मूलनारायन निवासी बेहटी थाना सदरपुर ,कामता प्रसाद पुत्र अशर्फी निवासी लोनियनपुरवा थाना सदरपुर को गिरफ्तार किया गया है।थाना अटरिया पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र मुनुवा निवासी धारानगर थाना अटरिया को घटना में प्रयुक्त 1 लोहे का फरसा, रक्त रंजित बिछौना व तकिया के साथ गिरफ्तार किया गया है।
