खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । लोक सभा सामान्य निर्वाचन चुनाव के चौथे चरण में ब्लाक मिश्रित की ग्राम पंचायत कुतुबनगर का मतदान केन्द्र नई दुल्हन की तरह सजा कर शीतल जल व शर्बत की व्यवस्था की गई थी । जिसे देख कर यहां के मतदाता काफी उत्साहित रहे । सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होनी थी । मतदाता सुबह 6 बजे ही लाइन में लग गए थे । आपको बता दें कि कुतुबनगर के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 258 , 259 , 260 तीनो बूथों को दुल्हन की तरह सजाया गया था । जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर मतदान केंद्र पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था । मतदान के बाद लोगो ने सेल्फी भी ली । विद्यालय में ऐसी सजावट देख कर लग रहा था । कि मतदान न होकर शादी बारात का कार्यक्रम चल रहा हो।
मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए परिसर में पांडाल और ठंडा पानी व शर्बत की व्यवस्था की गई थी । यहां के मतदाताओं ने ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान गीता गुप्ता के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की । सेक्टर मजिस्ट्रेट डा. गगन कुमार ने प्रधान के प्रयास की काफी सराहना की तथा सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर सेल्फी ली । थाना प्रभारी पिसावां ओमवीर सिंह चौहान ने भी प्रधान की सराहना की और सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर सेल्फी ली । ग्राम पंचायत का प्रयास रहा कि मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर अच्छी सुविधाएं मिलेंगी तो मतदान प्रतिशत अधिक होगा ।