आलमबाग|
कृष्णा नगर के वीआईपी मार्ग पर स्थित चन्द्रा गेस्ट हॉउस में सोमवार दोपहर क्रिस्टा आईवीएफ एवं ऐवियन फॉर इंडिया ट्रस्ट द्वारा महिला स्वास्थ्य मधुमय एवं अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्त्री रोग विशेषज्ञ क्रिस्टा आईवीएफ डॉ सोनल ने दीप प्रज्वलित कर किया | आयोजित इस कार्यशाला में डॉ सोनल ने महिलाओं को बांझपन के बारे मैं जागरूक किया उन्होने कहा कि प्रजनन क्षमता की कमी होने के कारण कपल्स को कंसीव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| इस दौरान मंच पर उपस्थित अधिवक्ता डॉ कुलदीप जी ने महिलाओं को सशक्त रहने को कहा उन्होंने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जाँ रहे योजनाओं के बारे मैं जानकारी दिया l कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता संजय अवस्थी ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया l इस दौरान ऐवियन फॉर इंडिया ट्रस्ट के साथ जुड़ कर मधुमेह, महिला बांझपन जैसे समस्याओं को लेकर जागरूक कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजन करते रहेंगे l कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया l इस कार्यक्रम में अनुराग गुप्ता, पूजा यादव, दीपिका तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे l