खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर।
महमूदाबाद नगर के रामकुंड चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के दौरान मौजूद लोगों से बिना किसी लालच के गांव, क्षेत्र और देश का विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट देने के साथ आज 13 मई को होने वाले लोकसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से सीता ग्रूप आफ एजूकेशन के बच्चों के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए महमूदाबाद के रामकुंड चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक में लोगों से पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। आशुतोष वृजमोहन लाल मेमोरियल कालेज के छात्र आर्यन गुप्त ने नेता की भूमिका में लुभावने वादों की झड़ी लगाकर लोगों को खूब हंसाया। वोटर बनकर छात्र मानस वर्मा, खुशमीत सिंह, यशश्वी मिश्रा ने लोगों को जागरूक किया। छात्र नावेद, आदि प्रकाश, रूद्रेश सिंह, वैष्णवी, आंशी मिश्रा, शैलवी यादव, कीर्ति सिंह, निर्मल यादव, प्रियांशी वर्मा आदि ने भी विभिन्न पात्र बनकर अभिनय करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य आदर्श जायसवाल, ज्योति सिंह, दीक्षा तिवारी, ललित सिंह, उमेश यादव, अजय सिंह, रवि शुक्ला सहित अन्य शिक्षक व बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद रहे।