खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
कुशीनगर। दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत बांसगांव में नालियों के गंदे पानी की समुचित निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम सचिवालय के पास से गुजरने वाले मुख्य मार्ग के किनारे ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माणाधीन नाली की नियमित सफाई नही होने से ग्रामीणों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी इधर उधर बिखरकर जमा हो रहा है।
गंदा पानी ओवरफ्लो होकर ग्राम पंचायत सचिवालय के इर्द गिर्द जमा होने से सचिवालय में आना जाना एक चुनौती बना हुआ है। प्रभु गौंड के घर के पास से निकलकर सचिवालय तक तथा इंताफ के घर से निकलकर आलियादम के घर के पास तक जाने वाली नाली में कूड़े करकट और प्लास्टिक से भरकर जाम हो गया है। नाली के बगल में स्थित आरओ प्लांट और सचिवालय में भी पानी घुस गया है। बदबूदार पानी से मच्छर और मक्खियों का भी भरमार हो गया है, वही ग्रामीणों को संक्रामक बीमारी के फैलने का भी डर सताने लगा है, इतना ही नहीं बताया जा रहा की नाले में गंदा पानी भरा होने से आये दिन राहगीर और बच्चे खेलते हुए नाले में गिरकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव को अनेको बार इस समस्या से अवगत कराया गया है पर हर बार सिर्फ आश्वासन देते है। परमेश्वर यादव, हरिकेश यादव, उपेंद्र शर्मा, जयकरन यादव, आलोक भारती, बृजेश भारती, बलविंदर यादव, प्रमोद गौंड और सलहगरब्बी आदि ने जनहित से जुड़े हुवे इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान कराने की मांग की है।
