सरोजनीनगर| सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक पीड़ित ने कर्ज पर ट्रक निकाल अपनी परिचित को देखरेख एवं चलवाने के लिए दिया लेकिन परिचित की नियत में खोट आ गया न ही उसने गाड़ी की किस्ते जमा की और न ही मांगने पर गाडी वापस कर रहा है और उल्टे झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी दे रहा है | पीड़ित ने अपने संग हुए इस जालसाजी को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत की है | पीड़ित वाहन स्वामी की शिकायत पर सरोजनीनगर पुलिस ने अमानत में ख्यानत एवं धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |
सरोजनीनगर क्षेत्र के कैलाश विहार अमौसी निवासी विनय तिवारी पुत्र सुरेश कुमार तिवारी के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2019 में एक टाटा कंपनी का ट्रक फायनेंस कराया था जिसकी देखरेख और चलवाने का काम उनका दिवंगत छोटा भाई शिवशंकर तिवारी एवं बीकापुर जनपद अयोध्या निवासी धरम सिंह करता था और ट्रक को अयोध्या में ही अपनी एजेंसी पर खड़ा करता था | वर्ष 2020 में कोरोना काल में उसके छोटे भाई की मृत्यु हो गई थी जिससे उनका पूरा परिवार टूट गया था | जिसके पश्चात उन्होंने धरम सिंह से गाड़ी को लेकर अनुबंध किया था कि वह गाड़ी चलवाएंगे और गाड़ी का सारा मेंटनेंस एवं बैंक का कर्ज अदा करेंगे| इस अनुबंध के बाद कुछ माह तक उन्होंने गाड़ी की किस्तों को जमा किया लेकिन विगत छ माह से किस्ते जमा करना बंद कर दिया जिसपर बैंक द्वारा उनपर किस्तों को जमा करने पर दबाव पड़ना शुरू हो गया | इस पर जब उन्होंने उक्त से वार्ता किया तो पहले वह किस्ते जमा करने की बात कह उन्हें टरकाता रहा और फिर धमकी देने लगा कि न ही वह क़िस्त जमा करेगा और न ही गाड़ी वापस करेगा और ज्यादा परेशान किया तो अपनी पहुँच के दम पर फर्जी मुकदमे में फंसा देगा | इससे दहशत में आये पीड़ित ने स्थानीय थाने पर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस मामले में केस दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |