Breaking News

लहरपुर पहुंचकर अमित शाह बोले सपा बसपा और कांग्रेस ने राजनीति को परिवारवाद से बांधकर रखा , कांग्रेस पर बोला हमला

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर । लहरपुर में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे उनके साथ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। मंच पर अमित शाह का भाजपा का वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। अमित शाह ने कहा यह वही पावन धरा है जहां ऋषियों ने तप करके पावन ग्रंथ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है कि भारत को आतंकवाद से मुक्त करना और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत करना। सपा बसपा और कांग्रेस पार्टी ने राजनीति को परिवारवाद में बांध रखा था मोदी ने इस कड़ी को तोड़कर देश को मजबूत बनाने का काम किया है। सपा बसपा और कांग्रेस ने 70 सालों तक राम मंदिर को बांध रख कर रखा था लेकिन पीएम मोदी के आते ही सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा जीत कर मंदिर की आधारशिला रखी गई। अखिलेश यादव ,डिंपल यादव राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में यह लोग नहीं गए क्योंकि इनका वोट बैंक राम मंदिर नहीं था। खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर के लिए यहां का बच्चा-बच्चा जान दे सकता है। पीएम मोदी ने 370 धारा हटाकर कश्मीर को भारत से मिलाने का काम किया। पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ पुलवामा अटैक का मुंह तोड़ जवाब दिया। डबल इंजन की सरकार ने विकास के एक युग की शुरुआत की है। करोड़ों गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाता है। 12 करोड़ लोगों को शौचालय दिया गया है। 4 करोड़ लोगों को घर देने का काम किया गया है। 14 करोड़ गरीबों के घर में नल से जल देने का काम किया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार जब तक है तब तक आरक्षण को किसी को हाथ नहीं लगने देंगें । अमित शाह ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण लागू होने नहीं देंगे । ट्रिपल तलाक और धारा 370 को वापस लाने की प्रयाग में कांग्रेस लगी हुई है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को सपा ने दी थी करारी शिकस्त: 2017 के विधानसभा चुनाव में लहरपुर सीट पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया था। 2022 के विधानसभा चुनाव में जिले की नौ विधानसभा सीटों में से लहरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा को करारी शिकायत का सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके जिले की 8 विधानसभाओं में भाजपा ने अपना परचम लहराया था। बता दें कि लहरपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनिल वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी सुनील वर्मा को करारी शिकस्त दी थी।

About Author@kd

Check Also

कैपीसिटी बिल्डिंग आफ ड्रग रेगुलेटर्स” विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!