नगराम क्षेत्र के एक गांव में घरेलू बात पर दो महिलाएं आपस में भिड़ गई जिसमें दोनों पक्ष की महिलाएं चोटिल हुई है जिन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी हैं। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है नगराम क्षेत्र के गढ़ा गांव में घरेलू बात को लेकर दो महिलाएं आपस में भिड़ गई एक पक्ष के प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते रविवार की दोपहर दिनेश की पत्नी शिवराजा ने घरेलू बात विवाद को लेकर मेरी पत्नी अखिलेश को गाली गलौज करने के साथ मारा-पीटा हैं, आरोप है कि खुरपे से वार कर दिया जिससे चोटें आई हैं। वहीं दूसरे पक्ष के शिवराजा का आरोप है कि प्रकाश की पत्नी अखिलेश ने उसके साथ मारपीट किया है। घरेलू बातों को लेकर दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। फिर दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह उन्हें समझाया और शांत कराया। मामले में नगराम अतिरिक्त थाना प्रभारी विजेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।