बार संचालक नहीं दिखा सका लाइसेंस मुकदमा दर्ज |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |
कृष्णा नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा स्थित स्काई हिल्टन होटल के पांचवे तल पर चल रहे अवैध हुक्का बार में छापेमारी के दौरान अवैध उपकरण बरामद किया है। पुलिस ने हुक्का बार व्यवस्थापक द्वारा लाइसेन्स नही उपलब्ध कराने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बीते 18 मई की देर शाम करीब आठ बजे थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा स्थित स्काई हेन्टल होटल के पांचवे तल पर चल रहे अवैध हुक्का बार में छापेमारी के दौरान होटल के बार के पीछे वाले कमरा में 10 हुक्का, 10 हुक्ता पाइप, एक चिमटी, दस डिब्बे, हुक्के में प्रयोग होने बाला फिलेवर मिला है। वही पुलिस के मुताबिक होटल कर्मियों से हुक्काबार का लाइसेन्स तलव किया गया था लेकिन होटल के व्यवस्थापक द्वारा लाइसेन्स नही उपलब्ध कराया गया जाच से स्पष्ट हो रहा है कि स्काई हिल्टन होटल के
हुक्का बार विधि अनुसार संचालक नहीं कराया जा रहा जो दण्डनीय अपराध है । जिसके बाद उपनिरीक्षक नईम अहमद की शिकायत पर स्काई हिल्टन होटल के व्यवस्थापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की गई है।
