विकलांग सेवा समिति की बैठक हुई संपन्न
बाराबंकी जिले में विकलांग सेवा समिति विकलांगों के लिए हुआ गरीब लोगों के लिए हर संभव मदद करती रही है और आगे भी करती रहेगी,अध्यक्ष डॉ0 ओ0 एन0 सरोज
संवाददाता दिनेश कुमार
ख़बर दृष्टिकोण बाराबंकी।
बाराबंकी स्थानीय संवाददाता ने की एक पहल विकलांग सेवा समिति उ0 प्र0 के प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक में पदाधिकारियों के समक्ष दिनेश कुमार राजपुत कोषाध्यक्ष ने कि एक अहम बैठक की जिसमें प्रस्तावों पर विचार किया गया ताकि विकलांग सेवा समिति को पूर्णता आगे बढ़ाया जाए प्रदेश के सभी विकलांग सेवा समिति के साथ जुड़े हुए विकलांग भई व बहनों के साथ कदम से कदम मिलाकर हर सुख दख में सबसे आगे रही हैं और आगे भी रहेगी। विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ0 ओ0 एन0 सरोज ने बताया कि हमारी विकलांग सेवा समिति 1987 से विकलांगों के लिए काम करती चली आ रही है।
करोना काल में भी हमारी समिति ने गरीबों को भोजन वितरित किया था कई विकलांगों को साइकल भी उपहार स्वरूप दी गई थी सर्दियों में करीबन 500 सौ कंबल गरीबों में वितरित किया था हमारी विकलांग सेवा समिति ने। इस मासिक बैठक में चेतराम वर्मा दिनेश कुमार राजपुत अशोक कुमार पाठक ओमप्रकाश सुनिता देवी गौतम राम मिलन प्रद्रुम आदि उपस्थित रहे।