ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के मगटंईया गांव के पास बीते गुरूवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर घायल मजदूर की शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान लोकबंधु अस्पताल में मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।
ज्ञात हो निगोहां क्षेत्र के कुशमौरा निवासी मजदूर रामनरेश (40 वर्ष) गुरुवार शाम बेनीगंज गांव में रहने वाले श्री केशन की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे,जैसे ही बाइक से वो मंगटइया गांव के पास स्थित रेड रोज स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गयी ओर वो बाइक समेत गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।अन्तिम संस्कार से लौट रहे अन्य लोगो ने सड़क पर मजदूर को घायल पड़ा देख उसके परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंवे परिजन घायल मजदूर को इलाज के लिये लोकबंधु अस्पताल लेकर गये,जहां भर्ती कर इलाज के दौरान शुक्रवार को मजदूर ने दम तोड़ दिया।जिसके बाद पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।