खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। तीन दिवसीय जागरुकता अभियान के अंतर्गत बच्चों को प्रतिदिन एक घंटे जागरुक किया गया। पहले दिन बस में हमें कैसे यात्रा करनी चाहिए इस बारे में गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बच्चों के द्वारा ही अभिनय करते हुए दिखाया गया, आयोजन के दूसरे दिन में हमें रेलवे लाइन पर बने फाटक को कैसे पार करना चाहिए, इसके बारे बच्चों द्वारा छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया। जब रेलवे लाइन का फाटक बंद हो तो हमें पटरी क्रॉस नहीं करनी चाहिए क्योंकि कभी भी ट्रेन आ जाने से हमें चोट लग सकती है अतः जब ट्रेन निकल जाए और फाटक खुलने के बाद ही हमें क्रॉस करना चाहिए।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तीसरे दिन बच्चों को सीट बेल्ट व हेलमेट की उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया जिसके लिए हेलमेट को दिखाकर उसकी बारीकी से जानकारी दी गई। हेलमेट हमारे सच्चे मित्र होते हैं बिना हेलमेट हमें दो पहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए। सीट बेल्ट की उपयोगिता को बताने के लिए कार में बैठकर बच्चों को सीट बेल्ट दिखाकर उसके बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतिम दिन बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया जिसमें बैनर के साथ-साथ नन्हें-मुन्ने बच्चे स्लोगन लिखी तख्तियां लिए थे। और जोर-जोर से चिल्ला रहे थे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना बहुत जरुरी। शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात बिल्कुल ना करें। पैदल चलते समय हमेशा बाई ओर चलना चाहिए। बच्चों ने स्लोगन बोलते हुए रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया!
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि संत कुमार विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह, शशि बाला, मंजू वर्मा एवं नन्हें-मुन्ने बच्चे सिद्धार्थ चौधरी, मयंक आरोही रितिक, मुस्कान वर्मा रितिका, अतुल कुमार, श्रद्धा राज सौम्या वर्मा, अंशिका आदि बच्चे उपस्थित रहे।