सीवर सफाई के दौरान पिता पुत्र की हुई मौत |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | वजीरगंज थाना क्षेत्र के शहीद स्मारक के सामने रेसीडेंसी गेट पर बुधवार को सीवर की सफाई करते समय दो मजदुर पिता पुत्र की मौत हो गई | दो लोगो की मौत की सूचना पर राजधानी में हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंची चौक फायर कर्मियों ने स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगो की सहयोग से रेस्क्यू अभियान चला सीवर में दुबे दोनों लोगो को बाहर निकाल लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने दोनों पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |
वजीरगंज थाना क्षेत्र के शहीद स्मारक के सामने रेसीडेंसी गेट पर बुधवार को नगर निगम जलकल विभाग के के एस एन कंपनी कार्यरत पिता पुत्र सोवरन यादव पुत्र शिवदीन यादव ( 56) एवं उनका बेटा सुशील यादव पुत्र सोबरन यादव (28) निवासीगण ग्राम सरवरपुर पोस्ट शहजलालपुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर सीवर की सफाई करने सीवर में उतरे थे | सीवर में अत्यधिक गैस होने के कारण उनका दम घुटने लगा और सीवर में ही पिता पुत्र बेहोश हो गए | इस सूचना से हड़कंप मच गया | सूचना पाकर मौके पर पहुँच चौक फायर दमकल की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया सर्वप्रथम सीवर में पानी डाल उत्पन्न हुए गैस को दूर किया और सीवर में उतर बेहोशी हालत में पड़े पिता पुत्र को बाहर निकाला | एम्बुलेंस द्वारा पिता पुत्र को अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के उपरांत पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | बताया जा रहा है कि सीवर लाइन में कार्य करते वक्त कंपनी द्वारा सुरक्षा के कोई उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था | मजदूरों को न ही सेफ्टी बेल्ट उपलब्ध कराया जाता है और न ही मास्क | फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है |