आपसी विवाद घटना का कारण , तीन साल पहले हुआ था विवाह
संवाददाता आनन्द गुप्ता
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ ग्रामीण के मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लालसा खेड़ा में शुक्रवार की शाम एक मजदूर के द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई । मायके में रह रही पत्नी को गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने की घटना की सूचना के बाद मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । हत्या और आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है स्थानीय लोग कारण पति पत्नी के बीच विवाद की बात कह रहे है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मलिहाबाद थाना क्षेत्र के लालता खेड़ा के रहने वाले गयादीन ने अपनी 24 वर्षीय पुत्री चांदनी का विवाह 3 साल पूर्व कनवा खेड़ा माल के रहने वाले चंद्रभान के साथ किया था। गयादीन की पुत्री चांदनी 1 माह से बीमार चल रही थी जिसकी वजह से वह अपनी 1 साल की बेटी सृष्टि के साथ अपने मायके में ही रह रही थी । शुक्रवार की शाम चंद्रभान अपनी के पास अपनी ससुराल आया और कमरे में अपनी पत्नी के पास चला गया कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई तो चांदनी मां गंगादेइ ने अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए । कमरे में उनकी पुत्री चांदनी और चंद्रभान की लाश पड़ी हुई थी चांदनी के सीने पर गोली का निशान था जबकि चंद्रभान की कनपटी पर गोली का निशान था। सूचना पुलिस को दी गई तो मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । चौकी प्रभारी रहीमाबाद अमीर बहादुर ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का यह कहना है कि चंद्रभान अपनी पत्नी चांदनी को मायके से अपने घर ले जाना चाहता था और पत्नी बीमारी की वजह से जाना नहीं चाहती थी जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और इसी विवाद के बीच चंद्रभान ने अपनी पत्नी चांदनी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद उसी तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।