ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां के रामपुरगढ़ी जमुनी निवासी राममुनीस ने बताया कि उनकी बेटी काजल (18वर्ष) शिवराम डिग्री कॉलेज,निगोहां में बीए प्रथम वर्ष में पढती है,बुधवार सुबह बेटी घर से कालेज गयी थी दोपहर को छुट्टी होने पर कालेज से घर के लिये निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नही पहुंची।काफी खोजबीन के बाद भी लापता बेटी का कुछ भी पता नही चल सका है।जिसके बाद पिता ने गुरुवार को निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर लापता बेटी को तलाशने की गुहार लगायी।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित पिता के द्वारा दी गयी तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता छात्रा की तलाश शुरू कर दी गयी है।
