स्थानीय थाने पर सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने न्यायालय से गुहार
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते 3 मार्च को एक बहु ने अपने मायके पक्ष वालो के साथ मिलकर अपनी सास और ननद की जमकर पिटाई की और घर में लूटपाट किया | जिसकी सूचना पीड़िता ने कंट्रोल नंबर पर दे स्थानीय थाने पर की लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया | पुलिस की रवैये से उदासीन पीड़िता ने पुलिस अधिकारियो से भी मदद की गुहार लगाईं लेकिन पुलिस से कोई मदद न मिलने पर पीड़िता ने न्यायालय में मदद की गुहार लगाई है | कोर्ट के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह के मुताबिक थाना क्षेत्र के अम्वेडकर नगर में रहने वाली माया देवी पत्नी स्व सुशील कुमार के मुताबिक उसका बेटा आशीष कांत 3 मार्च को दवा देने के लिए आया था इस दौरान उनकी बहु पूजा गौतम पुत्री सूर्यपाल गौतम अपने पिता माँ सुशीला देवी भाई नितेश गौतम व शशांक गौतम भाभी शालिनी भाभी का भाई पुत्तन अशोक भाई का मित्र जोकि नटखेड़ा रोड आलमबाग के रहने वाले है दर्जन भर अज्ञात साथियो के साथ असलहे से लैस उसके घर पर कब्ज़ा की नियत से घुस गए और उसके बेटे एवं विधवा बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया | जब माँ और भाई को पीटता देख गर्भवती पुत्री आस्था ने बीचबचाव किया तो हमलावरों ने उसके भी बाल पकड़कर पटक दिया जिससे उनकी पुत्री चोटिल हो गई घटना की जानकारी कंट्रोल नंबर पर पुत्री ने दिया था | मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने पर पहुंचकर शिकायत करने की बात कह चलती बनी | आरोप है कि हमले के दौरान हमलावरों ने दो सोने की चेन व घडी भी छीन लिया था | उसी दिन पीड़ित परिवार ने कृष्णा नगर थाने पर पहुँच पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने पारिवारिक कलह बताते हुए कोई कार्यवाई नहीं किया जिसपर पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों समेत पुलिस आयुक्त से भी शिकायत की किन्तु पुलिस से कोई मदद नहीं मिला | पुलिस के रवैये से हताश हो पीड़िता ने न्यायालय की शरण ले मदद की गुहार लगाईं है | कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |