खबर दृष्टिकोण कुशीनगर
कुशीनगर । शुक्रवार को सपा ने कौशाम्बी और कुशीनगर से प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया। कौशाम्बी से सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है। कुशीनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य भी चुनाव लड़ रहे हैं वहीं भाजपा ने कुशीनगर से मौजूदा सांसद विजय दुबे को उतारा है। अजय प्रताप सिंह सैंथवार समाज से आते हैं ये 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में देवरिया से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे जो कि सपा के पूर्व भाजपा विधायक स्व0 जन्मेजय सिंह के बेटे हैं।