Breaking News

वैसाखी की पूर्व संध्या पर हुआ खालसा साजना दिवस का भव्य आयोजन

 

 

सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन ने किया आयोजन,

 

खबर दृष्टिकोण |

 

लखनऊ | चारबाग के रवींद्रालय सभागार में गुरुवार शाम सामाजिक संस्था सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा वैसाखी की पूर्व संध्या पर खालसा साजना दिवस का भव्य आयोजन किया गया । इस मौके पर लखनऊ समेत तमाम जगहों से आए सिक्ख समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । तराई से आये सरदार गुरबाज़ सिंह आज़ाद ने जहां अपने गायन के माध्यम से प्राचीन सिक्ख इतिहास की प्रस्तुति दी, वहीं इतिहासकार देवेंद्र पाल सिंह बग्गा ने कार्यक्रम में मौजूद सिक्ख समाज के लोगों को सिक्खों के इतिहास से विधिवत अवगत कराया । कार्यक्रम में पर भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता नीरज सिंह बतौर मुख्य अतिथि व लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे । इस मौके पर जहां स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं सरदार सतनाम सिंह गतका ग्रुप द्वारा खालसा युद्ध कला को प्रदर्शित किया गया । इस मौके पर सिक्खी मेरी पहचान संस्था के अध्यक्ष व आयोजन मंडल के वरिष्ठ सदस्य सरदार दिलप्रीत सिंह “डीपी” ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत करते हुए वर्ष 1699 में गुरुगोविंद सिंह जी द्वारा सिक्ख पंथ की स्थापना से लेकर समाज की रक्षा, एकता और देश की अखंडता के लिए सिक्ख समाज द्वारा दिए बलिदान का विस्तृत इतिहास लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया । इस मौके पर भारतीय सिख संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, उम्मीद संस्था के सरदार मान सिंह, सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन के सदस्य रणवीर सिंह कलसी, सुरिंदरपाल सिंह घई , निरवैर सिंह, रजिंदर सिंह बग्गा, तेजपाल सिंह, हरजीत सिंह, कुलवंत सिंह, ओंकार सिंह, सुखमित सिंह समेत हजारों लोग मौजूद रहे ।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!