Breaking News

मकान के विवाद में वृद्ध समेत दंपती पर लाठी-डंडे से हमला

 

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के भोजूबीर इलाके में यूपी कालेज गेट के पास सोमवार की सुबह मकान के विवाद में घर में घुसकर कतिपय लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर रिटायर्ड वाणिज्य कर कर्मी सूर्य नारायण सिंह, उनके पुत्र व बहू को घायल कर दिया। इस दौरान सूर्य नारायण ने अपनी लाइसेंसी असलहे से फायरिंग की तो हमलावरों में भगदड़ मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ लिया, जबकि अन्य भाग निकले। घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई। जानकारी के अनुसार सूर्य नारायण सिंह व उनके रिश्तेदार मुकेश सिंह में मकान की हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर पूर्व में भी मारपीट की घटना हो चुकी है। इसी क्रम में सुबह मकान के पिछले हिस्से की दीवार के सहारे मुकेश सिंह व उनके आधा दर्जन साथी घर मे घुसे और लाठी डंडों से परिवारीजन पर हमला कर दिया। घटना में सूर्य नारायण, उनके पुत्र नीरज सिंह व बहू श्वेता सिंह को गंभीर चोट पहुंची। पुलिस ने मौके से मुकेश, सौरभ और उपेन्द्र प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घर से असलहा भी बरामद किया है। घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे को हमलावरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि पूरी घटना डीवीआर में कैद हो चुकी है। पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। भुक्तभोगी सूर्य नारायण सिंह की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने बलवा, मारपीट, हत्या का प्रयास समेत विभिन्न आरोपों में आंबेडकर नगर के आलापुर निवासी मुकेश सिंह, उपेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, राजकुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शिवपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!