खबर दृष्टिकोण संवाददाता। नगराम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित महिलाओं के समूह द्वारा, प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन विधायक ने किया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी भी मौजूद थी। प्रेरणा कैंटीन की संचालिका शेष कुमारी है। संतोषी माता महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा कैंटीन का शुभारंभ किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को सही समय पर चाय नाश्ता और सूक्ष्म जलपान ये महिलाएं कराएंगी 12 सदस्य टीम महिलाएं प्रेरणा कैंटीन की देखरेख करेंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन मोहनलालगंज विधायक अमरेश कुमार रावत ने पहुंचकर किया इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर स्टाफ मौजूद रहे।
