*खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित ब्यूरो*
*लखीमपुर खीरी।* उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खीरी पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही हैं। इसी क्रम में थानाध्यक्ष हैदराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने ग्राम बोझवा निवासी रणधीर उर्फ छोटे पुत्र भिन्न उम्र लगभग 19 वर्ष को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद अवैध चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद चाकू के संबंध में धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजू वर्मा, कांस्टेबल धर्मेन्द्र वर्मा एवं कांस्टेबल सुरेश कुमार शामिल रहे।
थाना प्रभारी सुनील मलिक ने बताया कि “अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए पुलिस हर स्तर पर सक्रिय है। ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
