तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण
मोहम्मदी खीरी की धौरहरा लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है।
चुनाव में धनबल अवैध नगदी व अवैध शराब को रोकने के लिए उड़नदस्ता टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें चार पहिया वाहनों को रोककर तलाशी ले रहे हैं। मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने मोहम्मदी व बरवर नगर के मुख्य चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की गई। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वाहन चालकों ने समझा गाड़ी के कागज चेक किए जा रहे हैं। वाहन चालक रास्ता बदलते नजर आए। उड़नदस्ता टीम प्रभारी नियुक्त मजिस्ट्रेट रविंद्र बहादुर (पशुधन प्रसार अधिकारी) ने बताया कि नगर लोकसभा चुनाव में धनबल को रोकने के लिए चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है वाहनों में कोई अवैध सामग्री। लोगों को आचार संहिता के पालन की हिदायत भी दी जा रही है। उड़नदस्ता टीम में उ०नि०ब्रजेश सिंह का० टिंकू कुमार, राकेश कुमार थाना पसगवां जनपद खीरी मौजूद रहे।