आरोपित का सत्यापन करने गई थी बाघराय पुलिस टीम
प्रतापगढ़ , । गोवध अधिनियम के तहत जेल से रिहा होने के बाद आरोपित का सत्यापन करने गई बाघराय पुलिस टीम पर लोगों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इसमें एक सिपाही को चोट भी आ गई। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए आरोपित के घर से दो चोरी की बाइक व एक महिला को धर दबोचा। पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पकड़ी गई महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।बाघराय थाना क्षेत्र के धनवासा गांव निवासी कल्लू पासी पुत्र संतराम पासी उर्फ मुनाऊ पासी पर पुलिस ने वर्ष 2019 में गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में कल्लू पासी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था। वह कुछ माह पूर्व जमानत पर छूटकर घर आया हुआ है। पुलिस द्वारा जेल से छूटे आरोपितों की गतिविधियों के बारे में सत्यापन किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार की सुबह बाघराय पुलिस सत्यापन के लिए कल्लू के घर पर जा पहुंची। वहां पर घर में दो मोटर साइकिल खड़ी मिलीं, जिन्हें घर पर मौजूद कल्लू पासी की मां कपड़ा डालकर छुपाने लगी। अभी पुलिस ने पूछताछ शुरू ही किया था कि वह शोर मचाने लगी। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस पर पथराव करने लगे। दबिश देने गए चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, आरक्षी अनुपम, आरक्षी राजेंद्र तिवारी, महिला आरक्षी ममता यादव ने मोर्चा संभाल लिया। गांव वालों को खदेड़ दिया।इस दौरान आरक्षी अनुपम के हाथ में चोट आ गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी बाघराय में भर्ती कराया गया। वहीं घर से चोरी की दो बाइक बरामद किया। कल्लू पासी की मां सविता सरोज द्वारा स्वीकार किया गया कि ये मोटर साइकिलें चोरी की हैं। एसओ बाघराय अखिलेश कुमार का कहना था कि सविता देवी पत्नी संतराम के खिलाफ धारा 411, 419, 420, 467, 471, 332, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।