फतेहपुर, । किशुनपुर कस्बा में होली वाले दिन रंग लगाने को लेकर हुई मारपीट के बाद हुई जातीय हिंसा में कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के बाद अब दो लेखपालों को निलंबित किया गया है। आरोप है कि क्षेत्र में तैनाती होने के बावजूद दोनों राजस्व कर्मियों ने बवाल के बारे में तत्काल सूचना नहीं दी।रामपुर प्रथम में तैनात विपिन सिंह व रामपुर द्वितीय क्षेत्र में तैनात लेखपाल कैलाशनाथ शुक्ला को लापरवाही बरतने पर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने निलंबित किया है। तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने बताया कि दोनों लेखपालों की तैनाती होली वाले दिन क्षेत्र में की गई थी। उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा किशुनपुर कस्बा में हुई घटना की जानकारी समय पर तहसील प्रशासन को नहीं दी गई। दूसरे माध्यमों से सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर गए थे। तहसीलदार ने बताया कि निलंबित किए गए लेखपालों की जांच के लिए नायब तहसीलदार विजयीपुर सिद्धांत सिंह को जांच दी गई है।