आलमबाग खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर कोतवाली पर एक निजी कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक ने अपने फ्रेंचाईजर पार्टनरों द्वारा ऑडिट में लाखो रुपयों का घोटाला करने व रुपए हड़पने का आरोप लगा शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर धोखाघड़ी व अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि जनपद बाराबंकी से संचालित शैडोफैक्स टेक्नोलजीज प्रा लि कम्पनी के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र गया प्रसाद सिंह निवासी दियानात नगर नवाबगंज बाराबंकी ने बताया कि उनकी कम्पनी उत्तर प्रदेश के जिलों में स्थित है और कम्पनी के 14 चौदह केंद्रों हब में की गई है । प्रबंधक मुताबिक कम्पनी का वह ऑडिट संचालन करते हैं । आरोप है कि कम्पनी के धन संग्रह का मिलान करते समय उन्होंने कैश ऑन डिलीवरी सीओडी राशि में कमी की पहचान की है जो कंपनी के संबद्ध फ्रैंचाइज़ पार्टनर एमएस वेलडेस्क लजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड का पंजीकृत कार्यालय विशेश्वर नगर आलमबाग, लखनऊ में है।इन केन्द्रों के खाते की पुस्तकों का मिलान करते समय, हमने पाया कि रुपये की कमी है। कुल सीओडी संग्रह से 28,58,007 रुपये फ्रैंचाइज़ पार्टनर ने कंपनी के बैंक खाते में जमा नहीं किया है। जिस पर कंपनी ने प्रभात दुबे और आशुतोष मिश्रा को नियुक्त किया है। कंपनी प्रतिनिधियों ने जब सभी हब के सीओडी संग्रह राशि में इतनी कमी के बारे में फ्रेंचाइजी पार्टनर से पूछताछ की, तो फ्रेंचाइजी पार्टनर टालमटोल करता रहा, लेकिन कंपनी के खाते में रुपये को नहीं जमा कराया और न ही कोई स्पष्टीकरण दिया | फ्रेंचाइजी पार्टनर को हब में कंपनी की नकदी सौंपी गई है और कंपनी की संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना आवश्यक है। किन्तु फ्रैंचाइजी पार्टनरों द्वारा एनसीआरबी कंपनी के पैसे का गलत इस्तेमाल किया गया है | कम्पनी वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने पार्टनरों के खिलाफ धोखाघड़ी व अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है ।
,