ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।भाजपा पार्टी के स्थापना दिवस पर शनिवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के खुजौली में बने चुनाव कार्यालय से क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने बाइक रैली निकालकर पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर जनता से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद कौशल किशोर को भारी मतो से जिताने की अपील की।बाइक रैली का जगह जगह कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।विधायक अमरेश कुमार रावत ने कहा “फिर से एक बार मोदी सरकार” व अबकि बार 400पार के संकल्प को सफल बनाने के लिये पार्टी के स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ द्वारा बाइक रैली निकाली गयी।रैली में लोकसभा संहसयोजक राज कुमार पांडे, विधानसभा संयोजक शंम्भू पांडे,मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता,चक्रवीर सिंह,आशुतोष शुक्ला,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,प्रदीप सिंह,रवि शंकर तिवारी,गुड्डू पासवान समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।