Breaking News

किराना व्यापारी से दिनदहाड़े छह लाख रुपये की लूट

 

फतेहपुर, । जाफरगंज से बिंदकी बाजार आ रहे किराना व्यापारी को दिनदहाड़े कुसारा मोड़ पर रोक कर लुटेरे छह लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट ले गए। इसके पहले लुटेरों ने व्यापारी की डंडे से पिटाई भी की। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।थाना/कस्बा जाफरगंज निवासी थोक व्यापारी जय नारायण ओमर और उनके पुत्र विपिन ओमर का कस्बे में ही किराना स्टोर है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे विपिन ओमर सामान की खरीदारी के लिए बाइक से बैग में छह लाख रुपये लेकर बिंदकी बाजार जा रहे थे। जिस झोले में बैग रखा था उसे उन्होंने बाइक में पीछे रस्सी से बांध रखा था। दोपहर करीब 12:15 बजे कटिलहा मार्ग से वह जैसे ही कुसारा मोड़ के पास आए, वहां पहले से खड़े बाइक सवार तीन लुटेरों ने व्यापारी को हाथ दिखाकर रोकना चाहा, लेकिन व्यापारी ने बाइक नहीं रोकी। इस पर एक लुटेरे ने दौड़कर पीछे से बाइक पकड़ कर गिरा दी। इसके बाद दो अन्य लुटेरों ने उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने झोले के साथ बाइक की चाभी व मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकले। सीओ योगेंद्र ङ्क्षसह मलिक व कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त व्यापारी से जानकारी ली। प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लुटेरों की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। अन्य थानों को सतर्क कर नाकेबंदी करा दी गई है।

About Author@kd

Check Also

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किसान दिवस का …

error: Content is protected !!