)
लहरपुर(बेहटा)- लहरपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड बेहटा का ब्लॉक परिसर स्वयं की बदहाली पर आँशु बहाते हुए नजर आ रहा है और अपने स्वंय के विकास की राह तकते नजर आ रहा है और बदहाली के आँशु बहा रहा है।
आपको बताते चले कि ब्लॉक बेहटा के मुख्य परिसर में लगी स्ट्रीट लाइट का ऊपरी हिस्सा पैनल व बल्ब सहित गायब है अगर जांच किया जाए तो हो सकता है उसके अंदर की बैटरी भी गायब होगी जिससे सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि ग्रामो की लाइटों व सड़को का क्या हाल होगा और विकास के नाम पर किये गये बंदरबांट से जनता व ग्रामीण सब त्रस्त नजर आते है।अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन अब गाव व ब्लॉक मुख्यालय का विकास करने में क्या कड़े उठाएगा।
