खबर दृष्टिकोण, संवाददाता
बाराबंकी। शनिवार को जनपद के विकासखंड देवा के ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह यादव ने विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बबुरी के महिमा गांव में शारदा नहर से चेतराम के घर तक पंद्रहवां पंचम राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत निर्मित 9.98 लाख की लागत से 168 मीटर लंबे सीसी मार्ग का तथा ग्राम पंचायत बबुरी मजरे धरसंडा में आदर्श यादव के घर से चकमार्ग तक 3.95 लाख की लागत से 110 मीटर लंबे भूमिगत नाले के निर्माण का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचें देवा ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह यादव का ग्रामीणों ने माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया और कराए गए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व प्रमुख इच्छवाक मौर्य, प्रधान राजेन्द्र यादव, प्रधान वीरेन्द्र यादव, प्रधान सालेहनगर राजेन्द्र यादव, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य कैलाश यादव, पूर्व प्रधान राम सागर यादव, रामू यादव, विनय श्रीवास्तव, रितेश कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l