खबर दृष्टिकोण मैनेजर भारती
तमकुहीराज /कुशीनगर । शनिवार को थाना तरयासुजान पुलिस ने 06 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार कर लिया। तरया सुजान प्र0नि0 आशुतोष सिंह ने बताया कि तरया सुजान पुलिस की टीम द्वारा अहिरौलीदान पुलिस चौकी के पास से 06 पेटी अवैध देशी शराब की तस्करी कर ले जा रहे बिहार के गोपालगंज थाना कुचायकोट के सल्लेपुर निवासी अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र बलिस्टर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 06 पेटी अवैध देशी शराब ट्रेटा पैक कुल मात्रा 54 लीटर कीमत लगभग 15,000 बरामद कर लिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।