खबर दृष्टिकोण वसीम खान
बुलंदशहर हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री देवी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सौजन्य से मोहल्ला साठा स्थित श्री देवी मंदिर के हॉल में रंग भरी एकादशी के उपलक्ष में श्री हरिराम संकीर्तन मंडल सेवा समिति रजिस्टर्ड शीतल गंज द्वारा भव्य होली संकीर्तन का आयोजन किया गया जो की शाम 7:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक होली के भजन गाए गए जिसमें बहुत ही आनंद वर्षा जिसके बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया श्री हरि नाम संकीर्तन मंडल का संचालन प्रदीप गोयल ने किया जहां सभी भक्त रंग डार गयो री मोपे सांवरा भजन पर आत्म विभोर होकर नाचने पर मजबूर हो गये इस दौरान फूल और गुलाल की भी जमकर होली मनाई गई इस दौरान प्रदीप गोयल, राजेंद्र प्रसाद मास्टर जी, रोहतांग, रवि भारद्वाज, वरुण शर्मा संजीव शर्मा देवी मंदिर के पुजारी सौरभ शर्मा, जनतंत्र न्यूज चैनल के डायरेक्टर नीतिज्ञ गुप्ता, व्यापारी नेता नीरज जिंदल, विजय कपड़े वाले,प्रभात अग्रवाल, रामकिशन, भूपेंद्र सिंह फौलादपुर, शिवांशु कौशल, सुखदेव शर्मा सभासद, पत्रकार अनिल तोमर, सचिन शर्मा सुमित शर्मा, आदि श्रद्धालु शामिल रहे