पीड़ित की शिकायत पर हत्या का प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफतार,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक सुरक्षा गार्ड ने अपनी पड़ोसी पर रविवार सुबह अपनी लाइसेंसी दो नाल बंदूक से एक राउंड फायर झोंक दिया। पड़ोसी युवक की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी को गिरफतार कर उसके लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में रहने वाले
राजू केसरवानी पुत्र बनवारी लाल ने अपने पड़ोसी राहुल दूबे पुत्र स्व शिव दयाल पर रविवार सुबह अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के मुताबिक वह एक निजी स्कूल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है।
