निजी कंपनी के इंजीनियर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,
सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना।
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ।सड़क के निर्माण में लगाई गई,रोड सेफ्टी बैरीकेडिंग बेखौफ बदमाश चोरी कर ले गए,घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,घटना स्थल पर पहुंचे कार्यदाई संस्था के इंजीनियर ने जब रोड पर लगे रोड सेफ्टी बैरिकेडिंग गायब देखे तो उसके होश उड़ गए,उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा माजरा समझ आया,पीड़ित सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के साथ तहरीर दी है पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
सुल्तानपुर रोड का अर्जुन गंज से लेकर अहमामऊ तक फोरलेन रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है , जिसकी कार्यदाई संस्था मां शारदा कंपनी है,साइट इंजीनियर इमरान अली है, उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में दुर्घटनाओं से बचने के लिए
बैरीकेडिंग लगाई गयी थी।
जो कि 15 व 16 सितम्बर 2024 की रात्रि साई दाता मोड़ व कुल्ली खेडा मोड़ से 63 पीस बैरीकेडिंग चोरी हो गयी है।
कुल्ली खेडा मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सुराग कैद हो गए हैं।
इमरान अली ने बताया कि वीवीआईपी रोड होने के कारण बिना वैरीकेडिंग के आगे का चौड़ीकरण कार्य किया जाना संभव नहीं है। और दिना बैरीकेडिंग के कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।