संवाददाता अवनीश पाण्डेय
*मोहनलालगंज लखनऊ* स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनलालगंज कस्बे में स्थित संकट मोचन मंदिर के पास पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने काम से लौट रहे युवक को रोककर बुरी तरह से पीटा व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए,पीड़ित ने कोतवाली में लिखित शिकायत करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है, कोतवाली क्षेत्र के भसंडा गॉव निवासी मोहम्मद हबीब पुत्र फकीर ने कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बीते गुरुवार को वह रोज भी भांति काम पर से लौट रहा था कि मोहनलालगंज संकट मोचन मंदिर के पास पहुंचा ही था कि पुरानी रंजिश को लेकर गौरा गांव निवासी सिराज पुत्र इबाइम,व निराज पुत्र इबाइम ने रास्ते मे रोककर गाली गलौज की व बेल्ट व डंडे से बुरी तरह पीटा वहीँ दबंग भाइयो ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी,डरे सहमे पीड़ित ने आज कोतवाली पहुंच कर लिखित शिकायत करके कार्रवाई की मांग की, वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।