खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | मानक नगर थाना क्षेत्र के आरडीएसओ
रेलवे की वीआईपी कालोनी के सरकारी आवास को निशाना बना चोरो ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और कीमती गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिए । दोपहर समय चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है |
मानक नगर थाना क्षेत्र के आरडीएसओ कॉलोनी मकान संख्या बी – 91/8 में रेलवे कर्मी मनीष कुमार यादव पुत्र स्व लक्ष्मी नारायण यादव यादव रहते है | पीड़ित रेलवेकर्मी के अनुसार बीते 7 मार्च को उनके आवास में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य दिन में कोई नहीं था। इस दौरान चोरों ने उनके आवास में घुस दो सोने की रिंग सहित 45 सौ रुपये नगद चोरी कर फरार हो गए । जिसकी जानकारी उन्हें घर पहुंचने पर हुई। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।