खबर दृष्टिकोण लखनऊ |
आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला खाताधारक को जालसाजों ने टेलीग्राम एप्प के माध्यम से ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर उसके दो बैंक खातों से एक लाख 75 हजार रूपये ट्रांसफर करा लिए | पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बरगंवा निवासी अनीता शर्मा अपना बैंक खाता यूनियन बैंक और फेडरल बैंक में संचालित कर रखी है | खाताधारक पीड़िता के मुताबिक उसने टेलीग्राम एप्प के माध्यम से ट्रेडिंग में निवेश किया था शुरुआत में उसे गूगल रेटिंग काम कराने का 45 सौ रूपये का ऑनलाइन भुगतान मिला भी था जिसपर वह अत्यधिक मुनाफे के प्रलोभन में आकर ट्रेडिंग में निवेश करती रही और कुल एक लाख पचहत्तर हजार रूपये ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से निवेश कर दिया लेकिन उसे न ही निवेश का रुपया वापस मिला और न ही मुनाफे का पैसा मिला | अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |