बाढ़ पीड़ित किसानो की समस्याओं के लिये मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन दिया
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
कोंच(जालौन) आज अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्टीय उपाध्यक्ष आमोद उदैनिया की अगुवाई मे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम कोंच ज्योति सिंह को दिया इस ज्ञापन मे अवगत कराया गया है की जनपद मे दिनांक दस सितम्बर से बारह सितम्बर तक भारी बारिश होने के कारण पहुज नदी किनारे बसे गाँवो मे बाढ़ आने के कारण काफी क्षति और हानि होने के कारण अखिल भारतीय प्रधान संगठन ज्ञापन के माध्यम से मांग करता है विकास खंड नदीगाँव के पहुज नदी किनारे नये गाँवो ब अन्य गाँवो मे अति वृष्टि से गिरे हुये मकानों के पीड़ित लोगो को मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत किये जाये उक्त गाँवो मे अति वृष्टि से रवि फ़सल पूर्ण रूप से नष्ट होने के कारण जाँच कराकर किसानो को सरकारी सहायता और मुआबजा दिलाया जाए उक्त गाँवो मे बाढ़ की बजह से बीमारी न फेले इस हेतु व्यक्तियों और पशुओ के उपचार हेतु चिकित्सा शिविर की व्यवस्था की जाये यह की अतिवृष्टि से रास्ते बन्द होने के कारण यातायात की अस्थाई व्यवस्था की जाए यह की अति वृष्टि के कारण क्षेत्र मे विद्युत व्यवस्था खराब हो गई है जिसको सुचारु रूप से चालू कराया जाये उन्होंने मुख्यमन्त्री से निवेदन है की पीड़ित किसानो की मदद के लिये समस्याओं का समाधान किया जावे इस अवसर पर विनोद कुमार व्यास अरविंद कुमार धर्मजीत रमेश चन्द्र सरताज खां हरिमोहन सहित कई प्रधान मौजूद रहे