खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान 9 जोड़े शिवानी पत्नी शुभम निवासी उनसिया थाना खैराबाद,रिंकी पुत्री बांकेलाल निवासी नवीनगर थाना लहरपुर,पंक्षी देवी पुत्री दरबारी लाल निवासी रुखारा थाना लहरपुर, सुमित्रा पत्नी नीरज निवासी क्लार्क नगर थाना रामकोट,अंजली राठौर पुत्री दिवानीलाल निवासी करमसेपुर थाना मिश्रिख, शिवा पुत्र दिनेश कुमार निवासी जरथुवा थाना हरगांव, श्यामपति पत्नी सुरजीत निवासी नीमसार,शालिनी पत्नी लवकुश निवासी पाताबोझ थाना महोली ,कैसरजहां पत्नी जाबिर निवासी मतुआ थाना लहरपुर ने आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 9 लोगों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उप निरीक्षक मधु यादव, काउंसलर मांडवी मिश्रा, विकास वर्मा, मुख्य आरक्षी जावेद अली, महिला आरक्षी गीता आदि मौजूद रहे।