आलमबाग,
आलमबाग स्थित धरना स्थल ईको गार्डेन तत्वाधान में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निविदा संविदा संघ के बैनर तले प्रदेश भर से एकजुट हुए विद्धुत संविदा कर्मियों ने ईएसआई गबन समेत कई सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा विभाग की नीतियों का उल्लंघन करने ,आउटसार्स कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार करने,श्रम कानूनों का उल्लंघन करने कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब होने, कार्य के दौरान बिजली की चपेट में आने से आये दिन दुर्घटनाओं में मृत्यु अपंग होने,ठेकेदारों संविदाकारो द्वारा ईएसआई के पैसे का गबन करने,धन उगाही कमीशनखोरी करने आदि समस्याओं को दूर करने की मांगो को लेकर निरंतर संघर्ष कर रहे है।जब तक हमारी मांगो को नहीं माना जायेगा तब तक हम लोग अनवरत आंदोलन कर अपने संघर्ष को जारी रखेंगे।