भूमि पर जबरन अधिकार जमा विधवा संग मारपीट कर किया तोड़फोड़ दी धमकी ,
खबर दृष्टिकोण लखनऊ |
आलमबाग | आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के मवैया चौराहा निकट मंदिर के बगल में खाली जगह पर वर्षो से झोपड़ी बनाकर रहने वाली विधवा महिला एक पर अधिवक्ता ने अपने ससुर संग खाली प्लाट को कब्ज़ा करने की नियत से महिला पर कहर धा दिया और विधवा संग मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर डाला | जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने पर कर सहायक पुलिस आयुक्त से की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के मवैया चौराहा निकट मंदिर के बगल में खाली जगह पर विधवा महिला मंजू पत्नी स्व मैकू अपने बच्चो के साथ करीब डेढ़ दशक से झोपड़ी बनाकर रहती है और मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती है | आरोप है कि
मोहल्ले में ही रहने वाले बीबीसिंह तथा उनका अधिवक्ता दामाद सुसौम्य सिंह परिहार जो कि अपने को एल एन एसोसिएट का अध्यक्ष बताता है वह कुछ समय से आये दिन जमीन पर जबरन अपना अधिकार बताते हुए कब्ज़ा करने की नियत से उस पर कहर बरपा रहा है जबकि यह भूमि नगर निगम है | पीड़िता के अनुसार बीते एक वर्ष से आरोपीगण प्लाट को खाली करने के लिए उसे परेशान कर रहे है और उसके गृहस्थी के सामानो को तोड़फोड़ रहे है | बीते फरवरी माह में आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए उसके बच्चो को झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहे है | जिससे भयभीत पीड़िता ने स्थानीय थाना आलमबाग समेत सहायक पुलिस आयुक्त कैंट से आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है | आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोप दामाद ससुर के खिलाफ मारपीट तोड़फोड़ व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | उक्त स्थल सरकारी भूमि है जिसपर कार्यवाई के लिए नगर निगम और एलडीए को रिपोर्ट प्रेषित कर दिया गया है |