रायबरेली – आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से लगातार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर पूरे जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड महाराजगंज में ग्राम प्रधानों, अध्यक्ष एसएमसी एवं प्रधानाध्यापकों की संयुक्त बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उप जिलाधिकारी महराजगंज शालिक राम की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज सुरेश कुमार द्वारा किया गया जिसका संयोजन एवं संचालन स्वीप सहयोगी एस.एस पाण्डेय द्वारा किया गया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और मतदाताओं को जागरूक बनाएं जिससे तहसील में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके।इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम मीना मंच के माध्यम से कराने वाली सुगम करता शालिनी पांडेय, प्रियंका पांडेय, सुनीति सिंह, अनुपम मिश्रा, शिल्पी गुप्ता, नीता पांडेय, डॉ श्वेता सहित अन्य सहयोगी टीम को सम्मानित किया गया।