खबर दृष्टिकोण कुशीनगर
खड्डा / कुशीनगर | तहसील खड्डा के अंतर्गत भुजौली बुजुर्ग में स्तिथ मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजुल उलूम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 125 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्रथम स्थान पर मुस्कान खातून दूसरे स्थान पर हुस्नबानू तीसरे स्थान पर नसीबुन सैफ रजा आए। इस मौके पर वक्ताओं ने बताया की विद्यार्थियों के अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इससे विद्यार्थी खुद को पहचाने और समाज में बेहतर ढंग से खुद को साबित कर सके इस मौके पर इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि डाक्टर अबूबकर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनिल यादव विधालय के प्रधानाचार्य नईमुद्दीन निजामी, पूर्व प्रधान निशार अहमद, मौलाना शकील अख्तर निजामी, हजरत मौलाना निजामी मौलान सेराज अहमद,अलिमि, मौलाना खैरुल्लाह साहब, मास्टर अली हुसेन साहब, हाफिज अबरार, बशीर अहमद, सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
