Breaking News

बस में छूट गई थी सिपाही की मैगजीन से भरी कार्बाइन, 

सेना के जवान ने इंस्‍पेक्‍टर को सौंपी

 

मेरठ,। सेना के जवान ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए इमानदारी दिखाई है। रविवार रात को बरेली से रोडवेज बस में अपने घर कंकरखेड़ा छुट्टी पर आ रहे सेना के जवान के बराबर वाली सीट पर नशे में यूपी पुलिस के सिपाही की कार्बाइन छूट गई। रात में सिपाही गजरौला उतर गया। जवान की नजर जब कार्बाइन पर पड़ी तो वह हैरत रह गए। जवान को बस में पुलिस का सिपाही दिखाई नहीं दिया। उसके बाद जवान ने कार्बाइन को अपने बैग में रख लिया और कंकरखेड़ा थाने में सोमवार आकर इंस्पेक्टर को प्रकरण बताते हुए सौंप दी। कार्बाइन की मैगजीन में जिंदा 30 गोली भरी हुई थी।मूल रूप से बुलंदशहर के थाना अघोता क्षेत्र स्थित गांव खेड़ी निवासी रोहित कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह वर्तमान में कंकरखेड़ा की खिर्वा रोड स्थित अमोलिक एनक्लेव कॉलोनी में पत्नी प्रवेश देवी और दो बच्चे खुशी वह जानवी के साथ रहते हैं। रोहित कुमार भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट में बरेली में तैनात है। रोहित कुमार ने बताया कि दस दिन की छुट्टी लेकर रविवार शाम को बरेली से घर के लिए चले थे। बरेली से रोडवेज बस सोहराब गेट डिपो की मिल गई थी। बस की जिस सीट पर रोहित बैठे थे, इन्हीं की बगल में यूपी पुलिस की वर्दी पहने एक सिपाही बैठा था। सिपाही नशे में था और गले में कार्बाइन लटकी हुई थी। थकान होने की वजह से रोहित सो गए। जब नींद से जागे तो गजरौला पार हो चुका था। रोहित की बगल वाली सीट पर कार्बाइन रखी हुई थी, जबकि सिपाही मौजूद नहीं था। रोहित ने सिपाही को बस में देखा, मगर वह नहीं दिखाई दिया। रोहित के अनुसार हथियार ऑटोमेटिक है, जिस वजह से उन्होंने किसी अन्य से न पूछते हुए कार्बाइन को अपने बैग में रख लिया और मेरठ के कंकरखेड़ा थाना पुलिस को सौंपने की सोची।सोमवार को जवान अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कंकरखेड़ा थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर को पूरा प्रकरण बताया। जिसके बाद मैगजीन में 30 गोली भरी कार्बाइन को इंस्पेक्टर के हवाले कर दिया। सेना के जवान की कर्तव्य और ईमानदारी को देखते हुए इंस्पेक्टर समेत थाने के पूरे स्टाफ ने शाबाशी दी। पूरा प्रकरण उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी डाला गया है।पुलिस भी मान रही है कि बस में सेना के जवान के अलावा अगर यह 30 एमएम की कार्बाइन किसी शरारती तत्व या अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के हाथ लग जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि यह ऑटोमेटिक कार्बाइन पुलिस के किसी सिपाही गनर की है। जो बस में छूट गई थी। पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डालने के बाद यह मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। परदेश के सभी जिले की पुलिस को सूचना फ़्लैश की है। आईबी और अन्य इंटेलिजेंस एजेंसी अभी इस पर नजर बनाए हुए हैं। पल-पल की जानकारी इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा से ले रहे हैं।सेना के जवान को मिली रोडवेज बस में कार्बाइन बुलंदशहर की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही योगेश शर्मा की है। जो बुलंदशहर के शिकारपुर ब्लॉक प्रमुख पंकज का गनर है। ब्लाक प्रमुख के साथ गनर लखनऊ गया था, जहां पर प्रमुख को बिना बताए गनर योगेश शर्मा रविवार को वहां से भाग निकला। रास्ते में शराब पी जिस वजह से नशे में उसकी कार्बाइन रोडवेज बस में छूट गई थी। बुलंदशहर के एसपी देहात हरेंद्र कुमार अभी रात में कंकरखेड़ा थाने पहुंचे जहां उन्होंने इंस्पेक्टर से प्रकरण जानने के बाद सेना के जवान रोहित कुमार को थाने बुलाकर पूछताछ की। जिसके बाद एसपी देहात ने भी सेना के जवान की पीठ थपथपाते हुए शाबाशी दी। कहा कि आप जैसे जवानों से ही वर्दी का गौरव बढ़ता है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!