कन्नौज, । दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आरोपित ने जेल परिसर में खड़े नीम के पेड़ से फांसी लगा कर जान दे दी। जानकारी पर स्वजन और 100 से अधिक ग्रामीण पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से जेल परिसर के बाहर पीएसी तैनात कर दी गई है।जिला कारागार अनोगी में रविवार को विचाराधीन बंदी ने दोपहर को जेल परिसर के कृषि फार्म के पास खड़े नीम के पेड़ से गमछे से फांसी लगा ली। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गडरियनपुरवा निवासी संग्राम सिंह का 35 वर्षीय पुत्र शिवरतन उर्फ जोगराज तीन जुलाई 2021 को पॉक्सो एक्ट में जेल आया था। 15 अगस्त को दोपहर कृषि फार्म के पास नीम के पेड़ से उसने गमछा से फांसी लगा ली। वहीं पति-बेटे की माैत के बाद दिवंगत की पत्नी ममता व मां कुसमा का गहरा सदमा पहुंचा है और दोनों ने युवक को हत्या कर शव को टांगने का आरोप लगाया है।सदर एसडीएम गौरव शुक्ला ने कहा कि हत्या है या आत्महत्या, यह जांच का विषय है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी राकेश मिश्र, कप्तान प्रशांत वर्मा जेल पहुंचे। मौत की सूचना पर स्वजन और सैंकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों के मुताबिक शिव रतन पर गांव निवासी एक किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसी आरोप में वह जेल आया थे। बताया जाता कि शिवरतन को गलत फंसाया गया था। शायद उसने इसी आत्मग्लानि में आत्महत्या कर ली।