संवाददाता हरीश भारती।
खबर दृष्टिकोण
———————
पचोर । समीपस्थ ग्राम पड़ाना में अखंड सौभाग्य की कामना के परम पावन पर्व हरतालिका संकल्प और सिद्धि का पवित्र ग्रंथ है सोमवार को हरतालिका तीज पर्व मनाया गया एवं पूजा अर्चना की गई इस दौरान मंदिरों में महिलाओं की भीड़ नजर आई श्रीमती मंजू परिहार ने बताया यह निर्जन उपवास है जो पार्वती माता ने शिवजी के लिए रखा था इसलिए आज के दिन अखंड सौभाग्य के लिए निर्जल उपवास रखते हैं इस दिन कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां गौरी शंकर की पूजा करती है हरतालिका तीज सुबह से बिना कुछ खाए पिए दिन भर निर्जला व्रत रखा जाता है इस पर्व को लेकर मान्यता है कि भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए मां पार्वती ने कठोर तपस्या की थी तभी से हर वर्ष या हरतालिका तीज का व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सौभाग्य के लिए रखती है तथा अविवाहित मन अनुसार वर पाने के लिए हरतालिका तीज का व्रत करती है इसी के तहत नगर की महिलाओं के द्वारा सोमवार को गांधी चौक बस स्टैंड शासकीय श्री राम मंदिर पर मंदिर की पुजारिन सावित्री व्यास गुजराती दर्जी समाज श्री राम कृष्ण मंदिर पर पुजारी संजू शर्मा के द्वारा हरितालिका व्रत की कथा सुनाई गई तथा महिलाओं के द्वारा भगवान शिव गौरी की पूजा अर्चना कर महिलाओं के द्वारा कथा को सुना गया।