*विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र- छात्राओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन*
खबर दृष्टिकोण कुशीनगर
पडरौना / कुशीनगर | बड़हरागंज स्थित एसबीडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई,जिसमें बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा निखर कर सामने आई। प्रदर्शनी में छात्र -छात्राओं ने रॉकेट, फाइटर प्लेन, हाइड्रोलिक डैम, लंग्स, सोलर सिस्टम और चंद्रयान-3 के फंक्शनल मॉडल को बनाकर प्रस्तुत किया। इन सभी मॉडलों को फंक्शनल करके दिखाकर प्रस्तुत किया गया। रॉकेट को अजय कुशवाहा और अर्जुन कुशवाहा, फाइटर प्लेन को अर्जुन कुशवाहा, अजय कुशवाहा, आर्यन कुशवाहा, अनुष्का कुशवाहा, आंचल गुप्ता और वैदेही शर्मा, हाइड्रोलिक डैम को, शशि अली, शेषमणि चौधरी, आर्यन राज, दिव्यांशु विश्वकर्मा, अंजलि खरवार, आफ़रीना खातून, स्वेक्षा शुक्ला,सदाफ आफरीन, राजू यादव, लंग्स को साहिब खान, मुस्कान राय, निधि कुमारी, हाइड्रोलिक ब्रिज को अंकित कुमार गौड़, अभिषेक कुशवाहा, निहाल गुप्ता, सोलर सिस्टम को अनन्या कुशवाहा, अभय कुशवाहा और चंद्रयान-3 अमन कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, आदित्य कुमार गोड़, चंचल कुशवाहा और आदर्श शर्मा ने बनाकर प्रस्तुत किया। छात्रों के द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी ने सभी को आकर्षित किया एवं इन बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा से सभी आश्चर्यचकित भी रहे। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि डीसी एबीएसए सत्येंद्र कुमार मौर्य, एस.बी.डी.ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक एन.पी.कुशवाहा ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हुए एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर एस.बी.डी.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं के द्वारा आगंतुक अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। अपने संबोधन में दीप नारायण अग्रवाल ने कहा कि इन्ही बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा के सहारे भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्रीय बन सकेंगा।उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि पूरे मनोयोग से अपने पठन-पाठन का कार्य संपन्न करें और आने वाले देश के भविष्य को सुनहरा बनाने तथा देश को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं। प्रबंध निदेशक एन पी कुशवाहा ने सभी कक्षा छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभिनंदन एवं आभार ज्ञापन विद्यालय के चेयरमैन शशि भूषण कुशवाहा ने किया जबकि संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता इब्राहीम अंसारी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार चौबे, प्रशासनिक अधिकारी शत्रुघ्न जायसवाल, हिंदी शिक्षक आर.के.भट्ट, शिक्षक प्रमोद कुमार भारती, सत्यम खरवार,प्रशांत त्रिपाठी, रतन,अमित कुमार रंजन, स्काउट गाइड के पडरौना ब्लॉक के काउंसलर मोहम्मद रईस अंसारी, सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
